पंजाब में फिर लापता हुआ करोड़पति, ढोल-नगाड़ों के साथ हो रही तलाश
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 06:18 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब के लुधियाना में 1 करोड़ रुपये की लॉटरी का इनाम तो निकल आया है, लेकिन उसका विजेता अब तक सामने नहीं आया। लॉटरी बेचने वाली दुकान पर पिछले कई दिनों से ढोल बजाकर विजेता की तलाश की जा रही है। दुकान के बाहर लॉटरी नंबर लेकर लगातार विजेता को ढूंढा जा रहा है ताकि वह जल्द से जल्द आकर अपना इनाम क्लेम करे।
दुकानदार के मुताबिक जिस व्यक्ति ने यह टिकट खरीदा था, उसने अपनी पहचान गुप्त रखी थी। अब जब टिकट पर 1 करोड़ रुपये का बंपर इनाम निकला है, तो दुकान मालिक यह जानकारी लोगों तक पहुंचाने की हरसंभव कोशिश कर रहा है।
करीब एक महीने से दुकान पर रोजाना यही प्रक्रिया दोहराई जा रही है ताकि लॉटरी के असली विजेता को इसकी सूचना मिल सके। दुकानदार ने बताया कि यदि व्यक्ति अगले कुछ दिनों में सामने नहीं आता, तो वह इनाम की राशि का दावा नहीं कर पाएगा, क्योंकि निर्धारित समय सीमा पूरी होने वाली है। लुधियाना शहर में इस अनोखे अंदाज में लॉटरी विजेता की खोज अब चर्चा का विषय बन चुकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

