Punjab: पुल पर हुआ बड़ा हादसा, गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली दरिया में गिरी, बाल-बाल बची जान
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 08:53 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : विधानसभा क्षेत्र दीनानगर के अधीन आने वाले मकौड़ा पत्तन पर आज उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब एक किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना लादकर ले जा रहा था। अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली दरिया में जा गिरी।
इस संबंध में एकत्र की गई जानकारी के अनुसार, रावी दरिया के पार स्थित गांव झूमर का एक किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना लादकर पन्याड़ मिल की ओर जा रहा था। जब वह मकौड़ा पत्तन पर पल्टून पुल से गुजर रहा था, तो पुल के किनारे पहुंचते ही ट्रैक्टर ऊपर की ओर चढ़ने लगा। तभी अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया, जिस कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली पीछे की ओर फिसल गई और सीधा दरिया में जा गिरी। ट्रैक्टर चालक ने समय रहते ट्रैक्टर से छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि इस हादसे में किसान को गन्ने और ट्रैक्टर-ट्रॉली का भारी नुकसान हुआ है।