Airport पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो यात्रियों से 1 करोड़ का सोना जब्त
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 06:09 PM (IST)

अमृतसर : श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमृतसर पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है। विभाग ने एयरपोर्ट पर कोलकाता से आए दो यात्रियों को काबू कर उनके पास से लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है। अधिकारियों ने दोनों यात्रियों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया और आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट से कोलकाता से अमृतसर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर उनकी गतिविधियों पर शक होने के बाद कस्टम अधिकारियों ने उन्हें रोका और पूछताछ शुरू की। तलाशी के दौरान कुल 968.47 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसे उन्होंने बेहद चालाकी से छुपाकर रखने की कोशिश की थी।
अधिकारियों के अनुसार, जब्त सोने की कुल मात्रा 968.47 ग्राम है जिसकी बाजार कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह अब तक की बड़ी जब्ती में से यह एक मानी जा रही है, विशेषकर तब जब अमृतसर एयरपोर्ट को तस्करी के लिए प्रयोग किए जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। फिलहाल कस्टम विभाग दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रहा है।