Punjab : अमृतसर में बस स्टैंड पर मैनेजर की गोलियां मार हत्या, गैंगस्टरों ने ली जिम्मेदारी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 07:53 PM (IST)
अमृतसर (रमन): अमृतसर में कानून-व्यवस्था दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। आए दिन ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्याएं हो रही हैं। मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे कुछ हमलावरों ने बस स्टैंड पर एक निजी बस मैनेजर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी जिससे बस स्टैंड और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। मृतक की पहचान गांव घनश्यामपुरा मेहता चौक निवासी मक्खन सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार तीन हमलावर कुछ गाड़ियों में सवार होकर आए और आते ही उन्होंने मैनेजर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और फरार हो गए। इस दौरान एक दुकानदार के हाथ में भी गोली लगने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से करीब 6 खोल बरामद किए और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मैनेजर को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मक्खन बस सर्विस में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज की जांच के बाद डी.वी.आ.र को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
गोपी घनश्याम, डैनी बल और अन्य गैंगस्टरों ने ली मक्खन सिंह की हत्या की ज़िम्मेदारी
बस स्टैंड हत्याकांड ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब घटना के कुछ ही घंटों बाद गोपी घनश्याम, डैनी बल, अमर खब्बे, प्रभु दसवाल, मोहब्बत रंधावा और कौंसल चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर मृतक मक्खन सिंह की हत्या की ज़िम्मेदारी ली। पोस्ट में उन्होंने बताया कि मक्खन जग्गू भगवानपुरिया का साथी था और उसके लिए काम करता था। आज उन्होंने सिद्धू मूसेवाले और धर्में का बदला लिया है।
पुलिस की लापरवाही से हुई बड़ी घटना
पत्रकारों से बात करते हुए काहलो बस सर्विस ट्रांसपोर्ट के मालिक ने बताया कि मृतक मक्खन पिछले कुछ सालों से उनके यहां काम कर रहा था। बस स्टैंड के बीचों-बीच कुछ मोटरसाइकिल सवारों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि आज यह सब पुलिस की लापरवाही के कारण हुआ। उन्होंने अपने परिवार और साथियों संबंधी कुछ गैंगस्टरों द्वारा दी जा रही धमकियों और फिरौती के संबंध में पुलिस प्रशासन से कई बार शिकायत की थी लेकिन आज दिन-दिहाड़े उनके साथी को गोली मार हत्या किए जाना पुलिस की लापरवाही का नतीजा है।
आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा: डी.सी.पी. रविंदर पाल सिंह संधू
मौके पर पहुंचे डी.सी.पी. इन्वेस्टिगेशन रविंदर पाल सिंह संधू ने बताया कि पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर सबूत जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बस स्टैंड के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिसके आधार पर तीन हमलावरों की पहचान की जा रही है और हमलावर वीडियो फुटेज में दिखाई दिए हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक मक्खन सिंह का परिवार सदमे में है, उनके बयान जल्द ही दर्ज किए जाएंगे और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

