पंजाब में लग सकता है 10 दिन का पूर्ण Lockdown

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 02:17 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू का बड़ा बयान सामने आया है। सोमवार को सिद्धू ने कहा कि पंजाब में कोरोना को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे है, जिसे देखते हुए पंजाब में कम से कम 10 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाना जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना लॉकडाउन के हालात पर काबू पाना बेहद मुश्किल है। इसका फैसला आज कोविड रिव्यू बैठक में लिया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार की तरफ से अगले 13 दिनों के लिए मिनी लॉकडाउन लगाया गया है। इसके तहत सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी। 
 

पंजाब में 24 घंटों के दौरान कोरोना से 154 की मौत


बता दें कि पंजाब में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 7293 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जबकि 154 लोगों ने दम तोड़ दिया। राज्य में अब तक 9318 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं। वहीं रविवार को 7293 नए कोरोना संक्रमित रोगी मिलने से राज्य में पॉजिटिव रोगियों की संख्या 385277 पर पहुंच गई है। इनमें से 315799 रिकवर हो चुके हैं तथा इस वक्त एक्टिव केसों की संख्या 60160 है।
 

Content Writer

Vatika