Punjab : मेडिकल पैरामेडिकल व टीचर अपने वाहनों में रखेंगे यह किट

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 09:07 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : पंजाब सरकार ने राज्य के अधीन तैनात मेडिकल पैरामेडिकल तथा अध्यापक स्टाफ को अपने निजी वाहनों में फर्स्ट एड किट रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि रास्ते में अगर कोई दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति मिलता है तो उसे फौरन सहायता उपलब्ध कराई जा सके। इस बात की पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य निर्देशक ने सभी सिविल सर्जनों तथा सिविल अस्पतालों के मेडिकल सुपरीटेंडेंट को एक पत्र लिखकर तुरन्त इस पर अमल करने को कहा है। 

इस संदर्भ में निर्देश जारी करते हुए सभी सिविल सर्जनों को अपने-अपने जिले में तैनात सभी मेडिकल पैरामेडिकल तथा अध्यापक स्टाफ को अपने स्तर पर निर्देश जारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टाफ के वाहनों में एडवांस फर्स्ट एड किट, पैरामेडिकल तथा टीचर्स के लिए वाहनों में बेसिक फर्स्ट एड किट अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन अपने जिले के शिक्षा अधिकारियों को लिखित तौर पर इन निर्देशों के प्रति अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना कराना यकीनी बनाएं।

मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए एडवांस फर्स्ट एड किट में 22 दवाइयों आदि को रखने को कहा गया है। इनमें पेरासिटामोल, डिस्प्रिन, कॉन्बिफ्लेम, डिप्लोमाईन, सेट्राजिन, सॉर्बिट्रेट, अम्लोडीपाइन 5mg, डोमपेरीडोम, इंजेक्शन डेक्सामेथासोन, इंजेक्शन डेरीफिलिन, डिक्लोफेनाक तथा बेंड एड के अलावा कनूला नंबर 23, 2ml तथा 5ml की सिरिंज, माइक्रोपोर, बैंडेजेस, गोज, बीटाडीन आदि शामिल है। दूसरी ओर बेसिक फर्स्ट एड किट में सात आइटम को रखा गया है इनमें बिटाडिन, डिस्प्रिन, कॉन्बिफ्लेम की गोलियां, गौज, बैडऐड, पेरासिटामोल की गोलियां तथा पटि्टया आदि शामिल हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News