पंजाब के मेडिकल स्टोर मालिकों को मिली चेतावनी, अगर किया ये काम तो...

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 12:32 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब (टक्कर): माछीवाड़ा इलाके में पुलिस द्वारा नशों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत लगातार कासो ऑप्रेशन चलाए जा रहे हैं तथा संदिग्ध व्यक्तियों के घरों पर छापेमारी की जा रही है। डी.एस.पी. समराला तरलोचन सिंह के नेतृत्व में थाना प्रमुख इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह व पुलिस पार्टी ने क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी की गई।

डी.एस.पी. तरलोचन सिंह ने बताया कि कासो ऑप्रेशन चलाया जा रहा है, जिसके तहत समराला सब-डिवीजन में 25 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है और नशे के आदी लोगों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में आया है कि नशीली दवाओं की उपलब्धता न होने के कारण कई नशेड़ी अब मेडिकल दवाएं खरीद रहे हैं। उन्होंने मेडिकल स्टोर मालिकों को चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति बिना पर्ची के दवाइयां देता है तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News