लोकसभा चुनाव : BJP की जारी हुई पहली सूची से Punjab गायब, कहीं ये कारण तो नहीं...

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 08:00 PM (IST)

पंजाब डेस्क : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज अपनी पहली सूची जारी कर दी है। आज शनिवार (2 मार्च) को जारी हुई सूची में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची जारी हुई है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे।

PunjabKesari

गौरतलब है कि सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं लेकिन पंजाब से एक भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। 

PunjabKesari

बीजेपी द्वारा पंजाब से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार न घोषित करने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद पंजाब में शिरोमणी अकाली दल पार्टी का उम्मीदवार ऐलान किया जाएगा। पहले से ही चर्चा चल रही है कि पंजाब में एक बार फिर अकाली दल व बेजीपी का गठबंधन होने जा रहा है। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह का अकाली-भाजपा गठबंधन को लेकर बड़ा बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि वह और पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ गठबंधन के पक्ष में हैं। कैप्टन ने ये भी कहा था कि इस बारे में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी चर्चा करेंगे। इसके लिए वह खुले हाथ से गठबंधन के लिए तैयार है लेकिन सीटों के बंटवारे समेत अन्य बातचीत हाईकमान को करनी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जहां तक कह दिया था कि कहा कि अगर अकाली दल और बीजेपी एक साथ आ जाएं तो उन्हें कोई नहीं हरा सकता। आचार संहिता लगे या न लगे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मेरी कोशिश रहेगी कि चुनाव की घोषणा से पहले गठबंधन हो जाए।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News