Exam देने के बाद गायब हो गई थीं 3 नाबालिग लड़कियां, पुलिस ने CCTV कैमरे खंगाले और फिर...
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 04:57 PM (IST)

कादियां(जीशान): कादियां शहर में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुईं तीन नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर ढूंढ निकालने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों लड़कियों को सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार 9, 12 और 17 वर्ष की तीनों लड़कियां एक निजी स्कूल में पढ़ती हैं। 29 सितम्बर को परीक्षा देने के बाद जब वे घर वापस नहीं लौटीं तो परिजन घबरा गए और थाना कादियां में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम हरकत में आई। शहरभर के सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले गए और गहन प्रयासों के बाद 12 घंटे के अंदर तीनों लड़कियां सकुशल बरामद कर ली गईं। परिजनों ने पुलिस की तत्परता और ईमानदारी की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here