पंजाब के मौसम को लेकर नई Update, 16 जुलाई को लेकर जारी हुई नई चेतावनी, पढ़ें...

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 10:53 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में भीषण गर्मी के बीच अहम खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 16 जुलाई से फिर मानसून एक्टिव होगा, जिसके अनुसार राज्य में दोबारा से बारिश के आसार बन रहे है। 

विभाग के अनुसार अनुसार आज पूरे पंजाब में बारिश की संभावना है। तरनतारन, मोगा, फिरोजपुर, फरीदकोट, मानसा और फाजिल्का जिलों में बारिश का सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा। वहीं संगरूर, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब के कुछ क्षेत्रों में ही बारिश होने की संभावना है।

इसके अलावा बाकी सभी इलाकों में भी अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही विभाग द्वारा पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर में आकाशीय बिजली और तेज आंधी की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इससे पहले मौसम विभाग द्वारा  लोगों को चेतावनी जारी की जा चुकी है, घरों से सोच समझ कर निकले। क्योंकि पंजाब के कई जिलों आंधी तूफान व गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यकता न होने पर घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहाँ जलभराव की आशंका बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News