E-Governance की ओर बढ़ रहा पंजाब, CM मान ने किया यह ऐलान

punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2022 - 03:05 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ई-गवर्नेंस की तरफ कदम बढ़ाते नजर आ रहे हैं। आज मुख्यमंत्री मान ने पंजाब के निवासियों के लिए राजस्व रिकार्ड की होम डिलीवरी की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर सांझी करते मान ने कहा कि उनका पंजाब ई-गवर्नेंस की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने ऐलान करते कहा कि राजस्व विभाग ने जमीन के साथ सम्बन्धित कई सेवाओं को ऑनलाइन करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री मान ने बताया कि अब विनयकारों को जमाबंदी (फर्द) की कापी की होम डिलीवरी की जाएगी और जमीन के मकान मालिकों के फोन और ई-मेल आई.डीज को फर्दों के साथ जोड़ा जाएगा। इसके इलावा उन्होंने बताया कि वह ई-गिरदावरी की ऑनलाइन रिकार्डिंग की भी सुविधा शुरू करने जा रहे हैं जिसके साथ आम लोगों का समय और काम बचेगा। 

जिक्रयोग्य है कि बीते दिनों भी पंजाब सरकार ने ई-गवर्नेंस के साथ जुड़े और भी कई ऐलान किए थे। पंजाब सरकार ने बीते दिनों कागजी रूप में मिलने वाले स्टांप पेपरों को खत्म करके ई-स्टांप की सुविधा देने का फैसला किया था। इसके अलावा राज्य सरकार ने पेपर रहित बजट बनाने का भी ऐलान किया था जिसके साथ कागज और कई हजार वृक्षों को बचाया जा सकता है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila