Punjab की 5 सीटों पर नगर निगम चुनाव की Voting खत्म

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 04:29 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में नगर निगम के साथ राज्य की 44 नगर कौंसिल और नगर पंचायतों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 4 बजे तक चलेगी। सुबह 9 बजे तक जालंधर में नगर निगम और नगर पालिका में अब तक कुल 7.56 फीसदी मतदान हुआ है।  

Live Update-

3 बजे तक जालंधर में 47.28% वोटिंग हुई।
एमसी जालंधर  - 42.56%
एनपी मेहतपुर   - 56.16%
एनपी बिलगा        - 59.17%
एनपी शाहकोट    - 54.77%
एमसी गोराया       - 56.80%
एमसी भोगपुर      - 64.70%
एमसी फिल्लौर    - 48.69%

फगवाड़ा में दोपहर 2 बजे तक 41% वोटिंग हुई।

दोपहर 1 बजे तक अमृतसर के मजीठा में 39.59%, अजनाला में 52.33%, बाबा बकाला में 43.8% व रैय्या में 53.9% वोटिंग हुई।
दोपहर 1 बजे तक एमसी पटियाला 23%, एनपी भादसों 58%, एनपी गागा 71%, एमसी नाभा 36%, एमसी पातड़ां 49%, एमसी राजपुरा 39% वोटिंग हुई।

अमृतसर के वार्ड नंबर 25 बूथ नंबर 7 में मशीन खराब होने से लगभग 40 मिनट वोटिंग नहीं हुई।

अमृतसर में 1 बजे तक 26.06 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

पटियाला के अमलोह में वार्ड नं 9 में हाथापाई हुई है। इस दौरान एक शख्स के सिर पर गहरी चोट लगी है। हंगामे के बीच आप वर्करों पर मारपीट के आरोप लगे हैं। अमलोह के विधायक गुरविंदर गैवी के भाई ने बूथ पर आकर मारपीट की है। उन्होंने जब पोलिंग बूथ पर अंदर जाने की कोशिश की तो उन्हें रोका गया तो माहौल गरमा गया। लोगों ने भारी हंगामा किया। मौके पर आकर पुलिस ने आप वर्करों को खदेड़ा। पुलिस ने इस दौरान बल का प्रयोग भी किया। वहीं घायलों को अमलोह के अस्पताल में पहुंचाया गया। घायल लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की

पटियाला: नगर निगम चुनाव प्रक्रिया के दौरान पटियाला के वार्ड नंबर 34 में माहौल तनावपूर्ण हुआ। बीजेपी उम्मीदवार सुशील नय्यर पेट्रोल की बोतल को लेकर पोलिंग बूथ की छत पर चढ़ गए। खुद पर तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास भी किया, जिसे पंजाब पुलिस के जवानों ने काबू किया। सुशील नय्यर वार्ड नंबर 34 से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। विपक्षी नेताओं ने बूथ कैप्चरिंग की और फर्जी वोट डाले। उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके विरोध में वह आत्महत्या करने जा रहा है।

अमृतसर वोट डालने जा रही नवविवाहिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। एक्टिवा पर जा रही युवती की सीमेंट ट्रक के साथ अमृतसर के क्रिस्टल चौक में टक्कर। ट्रक के पिछले टायर के नीचे युवती का सिर आने से मौके पर दर्दनाक मौत हुई। युवती की हाल ही में शादी हुई और उसके हाथ में लाल चूड़ा पहना हुआ था। हादसे दौरान युवती के साथ ननद का बेटा गंभीर घायल, जिसका इलाज चल रहा है।

1 बजे तक जालंधर नगर निगम 28.2 प्रतिशत, नगर काउंसिल 42.3 प्रतिशत, नगर पंचायत 40.2 प्रतिशत वोटिंग
जालंधर नगर निगम के 85 वार्डों सहित कुल 137 वार्डों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।   

  • 11 बजे तक पूरे पंजाब में 27 फीसदी वोट पड़े
  • जालंधर में सुबह 11 बजे तक 16 फीसदी वोट पड़े
  • फगवाड़ा में 17.2 फीसदी वोट पड़े
  • बठिंडा में 27.4 फीसदी वोट पड़े
  • पंजाब के अजनाला में गोलियां चलने की खबर सामने आ रही है। यहां कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा थार गाड़ी को निशाना बनाया गया, जिसके चलते उनके द्वारा गोलियां चलाई गई।

होशियारपुर में आप MLA व कांग्रेस नेता आमने-सामने
होशियारपुर में वार्ड नंबर 6 में जबरदस्त हंगामे की खबर सामने आई है। पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने पूर्व विधायक ब्रह्म शंकर जिंपा पर आरोप लगाए हैं कि जिंपा बार-बार पोलिंग बूथ पर चक्कर लगा रहे हैं। प्रशासन से पूछा कि क्या अधिकार है बार-बार अंदर जाने का।थोड़ी सी बात हुई है, एस.पी. व डी.सी. को भी फोन किया है चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए। जिंपा बार-बार दबाव डालने के लिए अंदर जा रहे थे। इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइन्स के अनुसार वोटिंग करवाई जाएं।

  • अमृतसर के वार्ड नंबर 8, 9, और 10 में माहौल तनावपर्ण हो गया। बता दें कि यहां पार्टी वर्करों की आपस में झड़प हो गई।
  • अमृतसर में अब तक 9%, अजनाला में 12%, और बाबा बकाला साहिब में 9.5 फीसदी मतदान हुआ है।
  • सुबह 9 बजे तक जालंधर में नगर निगम और नगर पालिका में अब तक कुल 7.56 फीसदी मतदान हुआ है। 

    जालंधर के वार्ड नंबर 26 में हंगामा 
    शहर के प्रताप बाग के वार्ड नंबर 26 में उस समय हंगामा हो गया जब पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग के दौरान एक व्यक्ति को पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर बाहर निकाल। 

    अमृतसर में वोटिंग मशीन खराब 
    अमृतसर के खजाना गेट स्थित परसराम दव पब्लिक स्कूल में पोलिंग मशीन नहीं चली। मशीन का अगर कोई बटन प्रेस कर रहा था तो वह इनवेलिड आ रहा था।


वार्डों की संख्या
लुधियाना-95
जालंधर-85
अमृतसर-85
पटियाला-60
फगवाड़ा-50

बता दें कि 4 बजे तक लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला व फगवाड़ा में वोटिंग जारी रहेगी, जिसके तुरंत बाद काऊंटिग शुरू हो जाएगी जिसके चलते देर शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि पंजाब के 5 बड़े शहरों की नगर निगमों में किस पार्टी के मेयर बनेंगे।  वहीं दिसंबर के महीने में कंपकंपाती ठंड के बावजूद वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए करतारों  में खड़े हुए है। पंजाब के 5 शहरों में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला शनिवार को ही होगा। वहीं 44 म्यूनिसिपल कौंसिल व नगर पंचायत के लिए भी वोटिंग होगी जिनके 398 वार्डों में चुनाव होने जा रहे है, इनमें कई जगह उपचुनाव भी शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News