पंजाब का National Highway हुआ जाम, यहां जाने से पहले पढ़ लें ये खबर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 06:06 PM (IST)

फाजिल्का (नागपाल): यहां मनरेगा मजदूरों द्वारा फाजिल्का-फिरोजपुर नेशनल हाईवे जाम कर दिया गया है और धरना लगा दिया है। उनके द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं कि योग्य व्यक्तियों को काम देने के बजाय अन्य लोग इसका लाभ ले रहे हैं जिसका उनके द्वारा विरोध किया जा रहा है। 
 
जानकारी देते हुए कामरेड शुबेग सिंह व कुलदीप ने बताया कि मनरेगा कर्मचारी यूनियन द्वारा करीब 11 गांवों में मनरेगा कर्मचारियों के काम को लेकर मांग रखी गई थी पर प्रशासन ने उनकी मांग की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इस कारण उनके द्वारा फाजिल्का-फिरोजपुर नेशनल हाईवे जाम कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि गांव हस्तकलां में 347 लोगों को काम से हटा दिया गया है तथा अन्य लोगों को काम दिया जा रहा है। जटवाली इलाके में उनकी हाजिरी नहीं लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि योग्य व्यक्तियों को काम देने की बजाय घोटाले किए जा रहे हैं, जिस कारण उनके द्वारा जांच की मांग की गई है। यूनियन का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News