कहर ओ रब्बा! लाल सूहे चूड़े वाली का उजड़ गया संसार, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 10:24 AM (IST)
फाजिल्का : फाजिल्का से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता का सुहाग शादी के कुछ दिन बाद ही उजड़ गया। उनकी शादी को महज 10 दिन ही हुए थे, वे खुशी-खुशी जीवन भर साथ रहने के सपने देख रहे थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि भविष्य में क्या होने वाला है। शादी के कुछ ही दिनों बाद दूल्हे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
गांव लाधुका के निकट हुए इस हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर लाधुका गांव की ओर जा रहे थे। हादसे में घायल युवक सुनील ने बताया कि वह अपने चाचा के दो बेटों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। गांव लाधुका के पास ईंटों से लदे एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सुनील का आरोप है कि वह सड़क पर अपनी साइड पर चल रहा था, लेकिन ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई।
हादसे में मनजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवकों को गंभीर हालत में फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के पारिवारिक सदस्य सुरिंदर सिंह ने बताया कि मंजीत की शादी महज 10 दिन पहले ही हुई थी। गरीब परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here