शादी कर स्टडी वीजा पर न्यूजीलैंड गई थी पंजाबी कुड़ी,शॉपिंग मॉल में मिला शव

punjabkesari.in Friday, May 12, 2017 - 09:35 AM (IST)

बलाचौरः शादी करके स्टडी वीजा पर न्यूजीलैंड गई बलाचौर की गुरप्रीत कौर का शव वहां के एक शॉपिंग मॉल से संदिग्ध हालात में बरामद हुआ है। गुरप्रीत कौर बलाचौर के भद्दी रोड स्थित वार्ड नंबर-2 की रहने वाली थी। करीब अढाई साल पहले बलाचौर के वार्ड नंबर-8 के ही सतविंदर सिंह के साथ शादी करके स्टडी वीजा पर न्यूजीलैंड गई थी। 

गुरप्रीत के भाई गुरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें न्यूजीलैंड से फोन से पता चला कि उसकी बहन का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है। पूरे परिवार में मातम छा गया। गुरप्रीत कौर की शादी वर्ष 2014 में हुई थी। 

करीब अढाई साल पहले वह अकेले न्यूजीलैंड गई थी, जबकि सतविंदर सिंह लगभग डेढ़ साल पहले वहां गया था। गुरप्रीत कौर की सास भी विजिटर वीजा पर न्यूजीलैंड गई हुई थीं, लेकिन 10 मई को संदिग्ध हालात में उसकी बहन का शव न्यूजीलैंड के एक शॉपिंग मॉल से बरामद हुआ है। गुरजीत ने बताया कि उनके पिता दुबई गए हुए हैं। गुरप्रीत शुरू से ही पढ़ाई में काफी होशियार थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, जबकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News