Big Breaking: सिद्धू मूसेवाला से जुड़े मामले में पंजाब में NIA की बड़ी Raid, इस जिले में एक घर को घेरा

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2024 - 10:58 AM (IST)

पंजाब डेस्कः   नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने गुरुवार सुबह पंजाब के बठिंडा जिले में छापेमारी की। दरअसल, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर NIA ने जांच तेज कर दी है, इसी सिलसिले में आज टीम बठिंडा के गैंगस्टर हैरी मौड़ के घर पहुंची।



सुबह करीब 5 बजे NIA के अधिकारियों ने स्थानिय पुलिस को साथ लेकर घर में दबिश दी। पता चला है कि उक्त रेड करीब 7 बजे तक चली। वहीं हरियाणा के सोनिपत में भी टीम ने मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटरों अंकित सेरसा व प्रियव्रत फौजी के घर भी रेड की। बता दें कि इससे पहले भी NIA दोनों के घरों में रेड कर चुकी है।  

बता दें कि अंकित सेरसा सोनीपत के गांव सेरसा का रहने वाला है तो प्रियव्रत फौजी गांव गढ़ी सिसाना का रहने वाला है। एनआईए के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दोनों परिवारों से पूछताछ की व उनके मकानों को खंगाला।अधिकारियों ने सुबह 5 बजे से लेकर करीब 7 बजे तक दोनों के परिवार वालों से पूछताछ की। 
 

Content Writer

Vatika