Punjab भर में शुरू ‘नाइट डोमिनेशन ऑपरेशन’, पुलिस ने खंगाला चप्पा-चप्पा

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 09:37 AM (IST)

पटियाला(बलजिंदर) : पंजाब में अमन-शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने और नशा तस्करी, अपराध व शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे व्यापक ऑपरेशन को और अधिक तेज करते हुए राज्य  के पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी) गौरव यादव खुद रात के समय औचक चैकिंग के लिए फील्ड पर उतर आए। इसी के तहत पटियाला में भी पुलिस ने 11-12 अप्रैल की रात (रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक) जिले भर में ‘नाइट डॉमिनेशन ऑपरेशन’ के तहत  गश्त और छापेमारी अभियान चलाया। इस विशेष ऑपरेशन की अगुवाई सीनियर आईपीएस अधिकारी स्पेशल डी.जी.पी. इश्वर सिंह ने की, जबकि ऑपरेशन की निगरानी एस.एस.पी. डॉ. नानक सिंह ने की।

इश्वर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों और डीजीपी पंजाब गौरव यादव के नेतृत्व में यह विशेष ऑपरेशन कानून व्यवस्था बनाए रखने और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने के मकसद से चलाया गया। इस दौरान इश्वर सिंह ने पटियाला जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अचानक दौरे किए, नाकों का निरीक्षण किया और अधिकारियों व आम नागरिकों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन की प्रभावशीलता का आकलन करने के साथ-साथ पुलिस के कामकाज की समीक्षा और निगरानी की गई। डीजीपी ने बताया कि उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से सीधा फीडबैक भी लिया। यह संतोषजनक बात है कि पुलिस की बढ़ी हुई उपस्थिति से आम लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस का मकसद नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है और पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ पुलिसिंग कर लोगों में विश्वास पैदा करना है।

विशेष नाकों की समीक्षा करते हुए स्पेशल डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें पेशेवर मानकों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “यह विशेष वाहन जांच अभियान इसी तरह आगे भी जारी रहेगा ताकि सुरक्षा को पुख्ता और कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा सके।” इश्वर सिंह ने स्पष्ट किया कि स्ट्रीट क्राइम को रोकना और नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना पंजाब पुलिस की प्रमुख प्राथमिकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News