बटाला के बाद पंजाब का एक और बड़ा शहर हुआ बंद, जानें क्यों
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 01:33 PM (IST)
जलालाबाद : जलालाबाद में एक कपड़ा व्यापारी की दुकान में अज्ञात युवकों द्वारा आग लगाने का मामला गरमाता जा रहा है। इस घटना को लेकर व्यापारियों में भारी विरोध है। इसके चलते कारोबारियों द्वारा सभी दुकानें बंद कर दी गई और आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही।
इस संबंध में जानकारी देते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष बब्बू डोडा ने बताया कि कल मीटिंग के बाद शहर बंद करने का फैसला लिया गया था। इसके बाद आज व्यापारियों और लोगों ने पूरा समर्थन दिया और शहर को आज बंद किया गया। बता दें कि 2 मोटरसाइकिल सवारों ने कपड़ा कारोबारी की दुकान में आग लगा दी थी। इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसी विरोध के चलते आज पूरा जलालाबाद शहर बंद किया गया है।
वहीं बटाला के खजूरी गेट इलाके में बीती रात फायरिंग की घटना में दो युवकों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के विरोध में आज कुछ संगठनों ने बटाला बंद की कॉल दी और बाजारों में दुकानों को बंद करवाया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

