पंजाब वासियों के लिए चिंता भरी खबर, होश उड़ा देने वाली Report
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 04:20 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के लोग खासकर महिलाओं के लिए बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। दरअसल, राज्य में मातृ मृत्यु दर ने भी सरकार को चिंता में डाल दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, गर्भावस्था के दौरान जटिलताओं के कारण हर 10 दिन में एक महिला की मृत्यु हो रही है, जो राष्ट्रीय दर से अधिक है।
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। राष्ट्रीय दर के अनुसार जहां देश में हर 11वें दिन एक महिला की मौत हो रही है, वहीं पंजाब में यह दर 10 दिन की है। पंजाब सरकार द्वारा इस संबंध में काफी प्रयास किए जा रहे है, लेकिन राज्य के अस्पतालों में अभी भी अच्छी सुविधाओं का अभाव है, जिसके कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई है। अधिकांश ग्रामीण अस्पतालों में प्रायः डॉक्टर और स्टाफ की कमी रहती है, जिसके परिणामस्वरूप गर्भवती महिलाएं उचित उपचार के अभाव में मर जाती हैं।
हालांकि मातृ मृत्यु दर में निश्चित रूप से कमी आई है, फिर भी राज्य में यह राष्ट्रीय दर से अधिक है। यह समस्या केवल पंजाब के ग्रामीण इलाकों में ही नहीं है, शहरी इलाकों में भी महिलाओं में जागरूकता की भारी कमी है। महिलाएं अक्सर कुपोषण की शिकायतों को नजरअंदाज कर देती हैं और प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव से मृत्यु भी हो सकती है। इस संबंध में स्त्री रोग विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भवती महिलाओं को अपने खान-पान और स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए।