पंजाब में 17 तारीख को लेकर जारी हुई नई चेतावनी! पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 02:03 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कुछ दिनों की राहत के बाद राज्य में फिर गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ने के आसार है, क्योंकि 3 दिन तक राज्य में बारिश की भी कोई संभावना नहीं है। 

सुबह और शाम भी होगा गर्मी से हाल-बेहाल 
पिछले 24 घंटों में राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 1.6°C की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, यह तापमान सामान्य के करीब ही है। राज्य में सबसे अधिक तापमान बठिंडा में रिकॉर्ड किया गया, जहां पारा 41.7°C तक पहुंच गया है। विभाग ने अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी की संभावना जताई है, जिसका मतलब है कि दोपहर के अलावा सुबह और शाम के समय भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

17 मई से फिर बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर पंजाब के मौसम पर भी देखने को मिलेगा। इसके चलते 17 मई से एक बार फिर राज्य के कई इलाकों में बारिश होगी। विभाग ने 17, 18 और 19 मई को बारिश की भविष्यवाणी की है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 17 मई को फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, मानसा, बरनाला, संगरूर, रूपनगर, एस.बी.एस. नगर, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट में बारिश की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News