अहम खबर: पंजाब भर के 'पेट्रोल पंप' आज सुबह 8 से शाम 5 बजे तक रहेंगे बंद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 09:35 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाबवासियों के लिए इस बात पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है कि आज 29 जुलाई (बुधवार) को राज्य के सभी पेट्रोल पंप सुबह 8 से शाम के 5 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान अपने वाहनों में तेल भरवाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

यहां बताना अनिवार्य रहेगा कि पेट्रोल पंप डीलरों की तरफ से 29 जुलाई को की जा रही राज्य स्तरीय हड़ताल का सबसे गहरा प्रभाव शहरों में जाने वाले लोगों पर पड़ने की संभावनाओं को नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता। इसके तहत पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन और दूध, ब्रैड सहित अन्य खाने-पीने की वस्तुओं की स्पलाई करने वाले वाहन चालकों को भी ख़ास नज़र रखनी होगी, नहीं तो उन के वाहनों का चक्का जाम होने में देर नहीं लगेगी।

बता दें कि डीलरों द्वारा की गई हड़ताल पंजाब में तेल की कीमतों और पड़ोसी राज्यों हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ राज्यों के मुकाबले वैट (टैकस) कहीं ज़्यादा होने के मुद्दे को लेकर कैप्टन सरकार के खिलाफ है।
 

Vatika