CWG में  पंजाब के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 05:03 PM (IST)

जालंधर: गोल्ड कॉस्ट में  सम्पन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। अब तक भारतीयों खिलाड़ियों ने कुल 66 मेडल जीते, जिसमें 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज शामिल हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में पंजाब के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किए।  

 

अथक मेहनत से पाया नवजीत ने पाया मुकाम

 अमृतसर के रानी का बाग में रहने वाली नवजीत कौर ढिल्लों ने कॉमनवेल्थ खेलों में डिस्कस थ्रो इवेंट के दौरान ब्रोन्ज मैडल जीता है। नवजीत के मैडल के साथ इस इवेंट में भारत को एक साथ 2 सिल्वर व ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त हुए हैं। नवजीत ने छठी कक्षा से ही ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। उसके पहले व अब तक के कोच पिता जसपाल सिंह ही हैं। 
 

बेटी हिना की लगन को देख पिता ने बनाया था मैदान में शूटिंग रेंज
कॉमनवैल्थ खेलों में 10 तथा 25 मीटर एयर पिस्टल में पदक लानी वाली हिना सिद्धू  के घर में खुशी का माहौल है। हिना सिद्धू ने 25 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मैडल,जबकि 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मैडल प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि हीना के निशानेबाजी के शौक को देखते हुए प्रैक्टिस करने के लिए उनके पिता राजबीर सिंह ने घर के साथ एक मैदान में शूटिंग रेंज बनाई थी, जहां वह शादी से पहले प्रैक्टिस करती थी। हालांकि वह रेंज अब भी है और उसमें हीना की चचेरी बहन प्रैक्टिस करती है। हीना की उपलब्धि पर   मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बधाई देते हुए कहा था कि हीना ने पंजाब का नाम रोशन कर दिया है। 

भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाले प्रदीप को है इस बात का मलाल 

लुधियाना के  प्रदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी राष्ट्रमंडल खेलों  में पुरुषों की 105 किलोग्राम भारवर्ग भारोत्तोलन स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया। प्रदीप को इस बात का मलाल है कि जब उसने कॉमनवैल्थ खेलों में आस्ट्रेलिया में तिरंगा फहराया तो उस पल को देखने के लिए उसके पिता नहीं हैं।  प्रदीप ने बताया कि उसके पिता  स्व. अमरीक सिंह उससे हमेशा कहा करते थे कि वेट लिफ्टिंग करके नामी पहलवान बनना है और देश का नाम रोशन करना है। 

पैशन के चलते विकास ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

लुधियाना के ही  24 साल के विकास ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग मैन्स 94 कैटेगरी के मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस नौजवान की शानदार जीत पर परिवार के अलावा खेल प्रेमियों में जश्न का माहौल है। विकास ने स्नैच में पहले प्रयास में 152 किलो और दूसरे प्रयास में 156 किलोग्राम का भार उठाया। तीसरे प्रयास में उन्होंने 159 किलोग्राम का भार उठाकर कामयाबी हासिल की।  विकास की उपलब्धि पर बहन अभिलाषा ने कहा कि वह अपने पैशन के कारण ही शानदार प्रदर्शन कर पाता है।

 

 
 

swetha