थकान उतारने के चक्कर में ''पंजाब पुलिस'' ने की बड़ी गलती

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 12:02 PM (IST)

लुधियाना(नरेंद्र): कोरोना से जंग लड़ रहे फ्रंट लाइन के पुलिस कर्मचारी पिछले 40 दिनों से दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं। इनकी थकान उतारने और उत्साहित करने के लिए समाज सेवियों ने एक विशेष पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी में खाने-पीने के साथ-साथ भांगड़े का भी आयोजन किया गया, जिस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने समाज सेवियों और कर्फ्यू वालंटियरों के साथ नाच कर थकान उतारी, जिसमें डी.सी. से लेकर पुलिस कमिश्नर तक भी मौजूद थे लेकिन इस दौरान उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई और वे सोशल डिस्टैंस रखना ही भूल गए। कर्मचारी शायद यह भी भूल गए कि इस समय वह किसी घातक बीमारी से लड़ रहे हैं और सभी नाचने में मस्त रहे।

हालांकि समाज सेवी बिट्टू गुंबर ने कहा कि इस पार्टी का मकसद सिर्फ कोरोना योद्धाओं को उत्साहित करना था। उधर ए.डी.सी.पी. ने भी कहा कि दिन-रात ड्यूटी दे रहे मुलाजिमों को रिलैक्स करने के लिए यह प्रोग्राम बनाया गया। इसमें कोई शक नहीं कि कर्फ्यू दौरान पुलिस पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभा रही है परंतु यह भी सच है कि इस जैसी छोटी-छोटी लापरवाहियां कितनी भारी पड़ सकतीं हैं, इसलिए सोशल डिस्टैंस का पालन करना हर किसी के लिए जरूरी है। फिर वह चाहे पुलिस मुलाजिम हों, समाज सेवी या आम नागरिक।

Edited By

Sunita sarangal