आज बड़ा कदम उठाने की तैयारी में पंजाब पुलिस, किसी समय भी हो सकता है एक्शन

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 11:11 AM (IST)

बठिंडा: पंजाब में नशे के खिलाफ शुरू किए गए 'वॉर ऑन ड्रग्स' अभियान के तहत पंजाब पुलिस आज बड़ा कदम उठाने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बठिंडा में बड़े नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। यह भी पता चला है कि इस तस्कर के खिलाफ पहले भी कई नए मामले दर्ज हुए थे, जिसके चलते पंजाब पुलिस आज इस तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है।

उल्लेखनीय है कि नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में कई जिलों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। पंजाब सरकार ने राज्य से नशे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए शनिवार को बड़े पैमाने पर पुलिस तैनात की, जिसके परिणामस्वरूप पंजाब में करीब 750 स्थानों पर पुलिस कार्रवाई की गई। पंजाब में 12,000 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान नशीले पदार्थों के खिलाफ मैदान में उतरे। पूरे राज्य में पुलिस की छापेमारी की गई। बठिंडा, पटियाला, जालंधर, मोगा, जीरा, फिरोजपुर, अमृतसर, लुधियाना समेत पंजाब के सभी शहरों और गांवों में छापेमारी की गई। यह भी बताया गया कि पंजाब के कई प्रमुख शहरों में ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News