Gun Point पर पावरकॉम के अधिकारी Kidnap, हिला कर रख देगा पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 03:54 PM (IST)
मुल्लांपुर दाखा (कालिया): बिजली बोर्ड के एस.डी.ओ. और जे.ई. को अगवा करके 7.20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने दो फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। यह घटना बिजली बोर्ड अड्डा दाखा की है, जहां एस.डी.ओ. जसकिरणप्रीत सिंह और जे.ई. परमिंदर सिंह को चार लुटेरों ने अगवा कर लिया था। अपहरणकर्ताओं ने यह वारदात एक्सियन साहिब के कार्यालय में की और दोनों अधिकारियों को बंदूक की नोक पर अगवा किया गया। लुटेरे खुद को विजिलेंस अधिकारी बता रहे थे।
अधिकारियों की रिहाई के बदले में लुटेरों ने उनके परिवारों और रिश्तेदारों से फिरौती की मांग की। पीड़ित अधिकारियों के परिवारों ने 7.20 लाख रुपये का इंतजाम करके लुटेरों को यह रकम दे दी। फिरौती लेने के बाद, लुटेरे पीड़ित अधिकारियों को लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर टोल बूथ के पास छोड़कर फरार हो गए। इस संबंध में दाखा पुलिस थाने को सूचित किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पटियाला से दो फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस घटना में शामिल उनके दो अन्य साथियों की तलाश अभी जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

