...तो अब मलेरिया और डेंगू के लिए भी जागरूक रहेगी पंजाब पुलिस

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 07:27 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब (टक्कर): पंजाब में बढ़ रहे डेंगू की रोकथाम के लिए अब पंजाब पुलिस सेहत विभाग के साथ तालमेल कर मलेरिया और डेंगू के बारे में लोगों को जागरूक करेगी। अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल पुलिस कम्यूनिटी पंजाब पुलिस की ओर से पत्र जारी करते हुए हिदायत की गई कि पंजाब में डेंगू और मलेरिया के बहुत केस सामने आ रहे हैं जिनसे बचने के लिए लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। इस मुहिम तहत शुक्रवार को माछीवाड़ा पुलिस की तरफ से सांझ केंद्र के सहायक थानेदार विपन कुमार से पास के गांव अडियाणा में जा कर लोगों को डेंगू, मलेरिया के लक्ष्ण और बचाव संबंधी जागरूक किया। 

उन्होंने कहा कि लोग अपने जहां घरों की सफाई रखते हैं वहीं अपने आस-पास भी गंदगी न फैलने दें। पुलिस अधिकारी ने गांव निवासी को कहा कि अगर उन्हें बुखार या इन्हीं बीमारियों के प्रति लक्ष्ण दिखाई देते हैं तो तुरंत नजदीकी सेहत केंद्र में अपना मुफ्त ईलाज कराएं।

Mohit