ट्रेन में पंजाब पुलिस के कर्मचारी की Video Viral! शुरू हुई कार्रवाई
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 05:56 PM (IST)
पटियाला (कंवलजीत): पंजाब पुलिस के कर्मचारी द्वारा ट्रेन में एक यात्री से कथित तौक पर बदसलूकी किए जाने की वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। इस मामले में आज जी.आर.पी. पटियाला के डी.एस.पी. अनीता सैनी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि एक वीडियो ASI मस्सा सिंह का है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
DSP अनीता सैनी ने कहा कि वायरल वीडियो का मामला DGP के संज्ञान में आया है, जिसके बाद ASI मस्सा सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो 2 तारीख का है। यह पूरी घटना आम्रपाली एक्सप्रेस के अंदर हुई। इसमें ASI मस्सा सिंह यात्री के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आए थे।
उन्होंने आगे बताया कि ASI मस्सा सिंह 52 साल के हैं और पिछले 26 सालों से रेलवे GRP में तैनात हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की भी जांच की जा रही है कि उस दिन असल में क्या हुआ था
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

