पंजाब पुलिस ने फार्मा फैक्टरियां चला रहे अंतर्राज्यीय नैटवर्क का किया पर्दाफाश

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2023 - 11:04 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिब/चंडीगढ़/जालंधर: फार्मा ओपिओइड के खिलाफ मिली खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा स्थित फार्मा फैक्ट्रियों से चलाए जा रहे ओपिओइड मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के अंतर्राज्यीय नैटवर्क का पर्दाफाश किया है। डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि यह कार्रवाई फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने अम्बाला के नशा तस्कर गौरव सिंह उर्फ काला, जिसको 44 लीगेसिक और 44 ऐवील इंजैक्शनों सहित गिरफ्तार किया गया था, की गिरफ्तारी के उपरांत जांच के बाद अमल में लाई गई है। डी.जी.पी. ने कहा कि सप्लायर की गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच करते हुए फतेहगढ़ पुलिस की टीमें दिल्ली के गैर-कानूनी फार्मा निर्माता सुमित अग्रवाल, जो कि पैकसन फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है और उसकी यूनिटें दिल्ली के रोहणी व हरियाणा के बहादुरगढ़ में हैं, को ट्रैस करने और गिरफ्तार करने में कामयाब हुई।

उन्होंने बताया कि सी.आई.ए. फतेहगढ़ साहिब के पुलिस मुलाजिमों और 2 ड्रग इंस्पैक्टरों की टीम ने अपने स्थानीय ड्रग इंस्पैक्टर की मौजूदगी में बहादुरगढ़ स्थित फार्मा फैक्ट्री पर छापा मारा और लगभग 6 लाख बिना लेबल वाले टीकों समेत कई गैर-कानूनी व्यापारिक, वित्तीय, ट्रांसपोर्ट दस्तावेज बरामद किए। यह बरामदगी इस मामले में पहले हुई 3.24 लाख गोलियों/ कैप्सूल/ टीकों/ शीशियों और 2.20 लाख रुपए की ड्रग मनी की बरामदगी के अलावा है। इस मामले में अब तक पुलिस टीमें 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। गिरफ्तार किए गए 5 अन्य मुलजिमों की पहचान मोहम्मद अरबाज, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद साहबेज, राकेश कुमार और घनश्याम शर्मा के तौर पर हुई है।

आई.जी.पी. रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर, जो एस.एस.पी. फतेहगढ़ साहिब डा. रवजोत कौर ग्रेवाल के साथ प्रैस कांफ्रैंस को संबोधित कर रहे थे, ने बताया कि गौरव की गिरफ्तारी के बाद फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने गैर-कानूनी कैमिस्टों, फार्मेसियों, गोदामों में छापेमारी की, जिस कारण मोहम्मद अरबाज, मोहम्मद सलमान और मोहम्मद साहबेज समेत 3 और सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया। 

उन्होंने बताया कि इन तीनों सप्लायरों से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि वह आगरा से नशीले पदार्थों की खरीददारी कर रहे थे। पुलिस टीमों ने एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान राकेश कुमार के तौर पर हुई है, जिसका आगरा में नशीले पदार्थों का गैर- कानूनी गोदाम है। आई.जी.पी. ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मुलजिम राकेश ने खुलासा किया कि वह गाजियाबाद के लोनी देहत के व्यक्ति के संपर्क में था, जिसकी पहचान घनश्याम शर्मा के तौर पर की गई है, जो कि नशीले पदार्थों का थोक विक्रेता है और उसकी श्री श्यामा नामक अपनी मेडिकल एजैंसी है। आई.जी.पी. ने बताया कि घनश्याम को 2 नवम्बर-2023 को गिरफ्तार किया गया था, जिससे नशीले पदार्थों के निर्माता सुमित अग्रवाल की गिरफ्तारी में सफलता मिली। इस संबंधी एफ.आई.आर. नं. 60 तारीख 12.08.23 को एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 22 सी के अंतर्गत थाना मूलेपुर फतेहगढ़ साहिब में मामला दर्ज किया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila