तस्कर से दीवाली मांग कर फंसा पंजाब पुलिस का मुलाजिम, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2019 - 08:58 PM (IST)

जालंधर(सोनू): पंजाब पुलिस किसी न किसी कारनामे को लेकर हर बार चर्चा का विषय बनी रहती है। एक बार फिर से वीडियो वायरल होने के कारण मुख्य समाचार में आ गई है। दरअसल, सी.आई.ए. स्टाफ में तैनात ए.एस.आई. सरफूदीन नाम का पुलिस मुलाजिम शरेआम एक शराब तस्कर सेमे से 2500 रुपए लेता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, पुलिस मुलाजिम शराब तस्कर को यह भी कहता है कि इतने से क्या होगा तो आगे से शराब तस्कर मुलाजिम को यह कहता हुआ सुनाई देता है कि वह बाकियों को तो 1000 या 1500 देता है, सिर्फ आपको 2500 दे रहा हैं। जिसके बाद पुलिस मुलाजिम पैसे लेकर वहां से वापस चला जाता है। ए.एस.आई. दीवाली लेने के स्टिंग में फंस गया था। 

दरअसल, बस्ती बावा खेल के राजा गार्डन के रहने वाले शराब तस्कर सेमे ने महीना लेने आए ए.एस.आई. की पैसे मांगने की वीडियो बना ली, जोकि बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अपने घर से निकल कर सेमे ए.एस.आई. को 2500 रुपए देता है। इस दौरान ए.एस.आई. तस्कर को ओर पैसे देने की मांग करता है। वीडियो में शराब तस्कर सरफूदीन के साथ कई ओर पुलिस मुलाजिमों के नाम भी ले रहा है। वायरल हुई इस वीडियो के बाद जालंधर पुलिस भी हरकत में आ गई है और उक्त पुलिस मुलाजिम पर मामला दर्ज करके आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी है। डी.सी.पी. इन्वेस्टिगेशन गुरमीत सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार एक्ट के तहत ए.एस.आई. सरफूदीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि उन मुलाजिमों बारे भी जांच की जाएगी, जिनके नाम शराब तस्कर ने वीडियो में लिए हैं। 

 

Vaneet