पंजाब पुलिस की जीप ने सेना के पूर्व LG की गाड़ी को मारी टक्कर!  DGP ने दिए सख्त आदेश

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 01:08 PM (IST)

जीरकपुर (धीमन): जीरकपुर फ्लाईओवर पर बाद दोपहर करीब 4 बजे त्तरी कमान के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा की कार को पंजाब पुलिस की वी.आई.पी. एस्कॉर्ट जीप ने टक्कर मार दी। घटना के समय हुड्डा अपनी पत्नी के साथ अंबाला रोड जा रहे थे। हुड्डा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी कार से टक्कर जानबूझकर की गई लगती है। उन्होंने इस घटना को पुलिस की गैर-जिम्मेदाराना सोच बताया और कहा कि कानून की रक्षा करने वालों की ऐसी हरकतें पूरे विभाग की प्रतिष्ठा को धूमिल करती हैं। उन्होंने 'एक्स' के जरिए यह मामला मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी गौरव यादव के ध्यान में लाया।

डीजीपी गौरव यादव ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि उनके साथ ऐसी घटना हुई। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा व्यवहार वाकई सामने आता है, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस मामले पर स्पैशल डी.जी.पी. ट्रैफिक ए.एस. राय से व्यक्तिगत रूप से चर्चा की है और संबंधित वाहनों व कर्मियों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash