चर्च में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद एक्शन में पंजाब पुलिस

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 03:28 PM (IST)

समराला (गर्ग) : तरनतारन में चर्च में तोड़फोड़ और पादरी की कार में आग लगने की घटना के बाद पंजाब पुलिस ने अचानक राज्य भर के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। पंजाब पुलिस ए.डी.जी.पी. अमरदीप सिंह राय आज धार्मिक स्थलों का दौरा कर रहे हैं और इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में कहीं भी धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने वाली कोई अप्रिय घटना न हो। ए.डी.जी.पी. अमरदीप सिंह राय और एस.एस.पी. खन्ना सहित कई पुलिस अधिकारियों की टीम आज समाराला पहुंची और यहां के प्रसिद्ध चर्च सहित चहलां के  प्राचीन शिव मंदिर और अन्य धार्मिक स्थानों का दौरा किया।  

इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने इन धार्मिक स्थलों की देख-रेख करने वाले प्रशासकों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर इन धार्मिक स्थलों पर चौकसी बरतने के लिए प्रेरित किया और सी.सी.टी.वी. कैमरे सहित अन्य सभी जरूरी इंतजाम करने के लिए कहा।  बाद में पत्रकारों से बात करते हुए ए.डी.जी.पी. अमरदीप सिंह रय ने कहा कि पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे पंजाब के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है और सभी अधिकारी राज्य भर के धार्मिक स्थलों का दौरा कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि इस विशेष मुहिम के दौरान पुलिस धार्मिक स्थलों के प्रशासकों और धर्मगुरुओं को भी विश्वास दिला रही है कि पंजाब पुलिस पंजाब के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है और इसमें कोई चूक नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में पुलिस किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं होने देगी और माहौल खराब करने में लगे अवसरवादी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila