ड्रग माफिया की नकेल कसने लिए आसमान से समंदर तक एक्शन में पंजाब पुलिस, ऐसे कर रही कार्रवाई
punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 02:05 PM (IST)

जालंधरः ड्रग माफिया के किले तोड़ने के लिए पंजाब पुलिस वाकई आकाश-पाताल एक कर रही है। एक ओर जहां पाकिस्तान सरहद पर सीमा पार से नशा लेकर आ रहे ड्रोन मार गिराए जा रहे हैं, वहीं गुजरात और महाराष्ट्र में समंदर के रास्ते आ रहे नशों की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है। नशा तस्करों का हर हथकंडा नाकाम करने की कोशिश की जा रही है। जैसे, जुलाई में संगरूर पुलिस ने अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे एक एंबुलेंस रोकी। अंदर मरीज लेटा था, मगर नकली। उसके तकिये में आठ किलोग्राम अफीम भरी थी। अंतर-राज्य गिरोह पकड़ लिया गया।अगस्त में पंजाब पुलिस की एजीटीएफ ने बंबीहा गिरोह के गैंगस्टर हैप्पी भुल्लर को दो साथियों समेत गिरफ्तार किया। वे दो कत्ल केसों में वांछित थे और सीमा पार से नशा तस्करी भी करते थे। उनसे एक किलो हेरोइन, 78.27 लाख रुपए, 4 पिस्टल, बड़ी मात्रा में सोना और 6 गाड़ियां बरामद की गईं।
ये ड्रग माफिया के खिलाफ पंजाब पुलिस की थ्री-डी कार्रवाई के शुरुआती नतीजे हैं।
- एक ओर, पंजाब के अंदर नशा आने से रोका जा रहा है; पाकिस्तान सीमा से लेकर दूसरे सूबों तक बड़े नशा सप्लायरों की कमर तोड़ी जा रही है।
- दूसरी ओर, सूबे में नशे के छोटे-बड़े वितरकों को जेल भेजा जा रहा है।
- तीसरा काम है, जन सहयोग। सूबे के अंदर खपत रोकने के उपाय; नौजवानों को खेलों से जोड़कर टूर्नामेंट कराने, स्कूल-कालेजों से लेकर गांवों तक जागरूकता लहर चलाने जैसे कदम उठाए गए हैं।
तीन स्तरों पर चल रही इस कार्रवाई पर जनता को भरोसा बढ़ रहा है। इसका मजबूत कारण है। जैसे, फिरोजपुर पुलिस ने जुलाई में अपने तीन अफसर बर्खास्त कर दिए। आरोप है, उन्होंने एनडीपीएस केस में तीन बेगुनाह लोगों को झूठा फंसाकर उनसे भारी मात्रा में पैसा वसूला। पंजाब पुलिस की नीति है-अफसरों का अच्छा काम सराहा जाएगा, लेकिन पुलिस की काली भेड़ों को भी बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए भी लोग चुपचाप गलत होता नहीं देख रहे हैं। निडर होकर पुलिस को बता रहे हैं। गिरोह पकड़े जा रहे हैं। जैसे, 27 सितंबर को जालंधर देहात में फिल्लौर थाने की पुलिस ने प्याज लदा 16 टायरों का ट्रक रोका। इसमें प्याज के 358 बोरे भरे थे। मगर, इनमें डेढ़ क्विंटल अफीम के दानों का चूरा भी छिपा रखा था। दो अंतर-राज्य तस्कर पकड़े गए। बरसों से वे इसी तरह तस्करी कर रहे थे। जाहिर है, ऐसी अनेक छोटी-बड़ी कामयाबियां जनता के सहयोग से ही मिल रही हैं। नशे के खिलाफ जनमानस में नया माहौल बन रहा है।
बड़े नशा सप्लायरों पर कार्रवाई
पिछले एक साल से भी कम समय में पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान सीमा पर खासी चौकसी बढ़ाई है। पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का जैसे सरहदी जिलों में अत्याधुनिक ड्रोन के जरिए अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह नशे की खेप भेजते रहे हैं। पंजाब पुलिस और बीएसएफ की साझी जंग में कई ड्रोन मार गिराए गए, कई सौ किलो हेरोइन बरामद की गई और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। यही नहीं, समुद्री रास्ते से आने वाले नशे की खेप पकड़ने के लिए महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों की पुलिस के साथ साझे अभियान चल रहा है। इससे बड़ी मात्रा में नशा पंजाब पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया।
समुद्री रास्तों पर भी निगाह
15 जुलाई को, पंजाब और महाराष्ट्र पुलिस ने मिलकर मुंबई के नावा शेवा पोर्ट पर 73 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। उस हफ्ते कुल 148 किलो हेरोइन बरामद की गई।
4 अगस्त को एसबीएस नगर पुलिस ने 38 किलो हेरोइन पकड़ी। इसे समुद्री रास्ते गुजरात लाया गया था और वहाँ से ट्रकों से पंजाब लाया गया। पुलिस ने 2 तस्कर गिरफ्तार किए, जिनका हैंडलर गैंगस्टर सोनू खत्री विदेश में रहता है।
3 नवंबर को गुरदासपुर पुलिस और एटीएस मुंबई ने 3 बड़े नशा तस्कर पकड़े। ये 22 जुलाई को मुंबई के नावा शेवा पोर्ट में बरामद 72.5 किलो हेरोइन जब्ती के मामले में वांछित थे।
आसमान पर निगाह
दिसंबर के पहले हफ्ते में तरनतारन पुलिस और बीएसएफ ने साझे अभियान में भारत-पाक सीमा के पास सीमा पार से आए तीन दुष्ट ड्रोन मार गिराकर 12 किलो हेरोइन जब्त की। उससे पहले 29 नवंबर को भी तरनतारन में साझे अभियान में एक हैक्साकॉप्टर ड्रोन और लगभग 6.7 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।
3 दिसंबर को फाजिल्का पुलिस और बीएसएफ ने साझे अभियान में 26.850 किलो हेरोइन बरामद की।
25 दिसंबर को अमृतसर देहात पुलिस ने 2 नशा तस्कर गिरोह के संचालकों को गिरफ्तार कर 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। ये तीन साल से नशा तस्करी कर रहे थे और पहली बार पकड़े गए।
28 दिसंबर, पठानकोट पुलिस ने 2 तस्करों को 10 किलो हेरोइन, 2 पिस्टल, 4 मैग्जीन और 180 कारतूस समेत गिरफ्तार किया। वे पाकिस्तान में स्थित गिरोह संचालक के संपर्क में थे।
7 जनवरी, फाजिल्का पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर 2 बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 31.02 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। ये सीमा पार से नशा मंगाते थे।
10 जनवरी, तरन तारन पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर तीन अलग-अलग स्थानों से 5.92 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
29 जनवरी, सीआई अमृतसर ने रशपाल उर्फ पाला को गिरफ्तार कर उससे 5 किलोग्राम हेरोइन और नशे से कमाए 12.15 लाख रुपए बरामद किए। ये हेरोइन ड्रोन से मंगाई गई थी।
अंतर-राज्य गिरोहों पर नजर
31 जनवरी, फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने 2 जेल बंदियों समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक अंतर-राज्य फार्मास्यूटिकल नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। उनसे 5.31 लाख नशे की गोलियां बरामद की गई हैं। इस गिरोह को जेल में बैठे अपराधी चला रहे थे।
23 जुलाई, पंजाब पुलिस ने उतर प्रदेश से चलने वाले एक अंतर-राज्य गिरोह का पर्दाफाश किया। मुख्य सप्लायर को 7 लाख से ज्यादा अफीम युक्त दवाइयों और इंजेक्शन समेत गिरफ्तार किया गया।
20 जुलाई, बटाला पुलिस ने एक अंतर-राज्य नशा तस्कर गिरोह के 2 नशा तस्कर धर दबोचे। उनसे 23 किलो अफीम, 1 ट्रक और 50000 रुपए ड्रग मनी बरामद की गई। वे झारखंड से अफीम की तस्करी कर बटाला और मजीठा में बेचते थे।
1 जुलाई, गुरदासपुर में दीनानगर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से आ रही दो इनोवा गाड़ियों को रोककर उनसे 16.8 किलोग्राम हेरोइन बरामद की और तरन तारन से 4 नशा तस्कर गिरफ्तार किए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here