पंजाब पुलिस लारैंस बिश्नोई को राज्य में लाने के लिए ले रही कानूनी राय!

punjabkesari.in Friday, Jun 03, 2022 - 10:11 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब पुलिस गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई को राज्य में लाने के बारे में कानूनी राय ले रही है। 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मानसा के गांव में गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। पंजाब पुलिस को शक है कि जेल में बंद लारैंस बिश्नोई की इस हत्या में अहम भूमिका हो सकती है। लारैंस बिश्नोई ने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच की थी जिसमें उसने कहा था कि उसे पंजाब पुलिस की हिरासत में न भेजा जाए परंतु पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने लारैंस बिश्नोई को कोई राहत नहीं दी थी।

पंजाब के सरकारी वकील ने कहा कि बिश्नोई का नाम मूसेवाला की हत्या को लेकर दर्ज एफ.आई.आर. में नहीं है।पंजाब पुलिस यह समझती है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लारैंस एक अहम कड़ी है। पंजाब पुलिस अपने कानूनी विशेषज्ञों से सलाह कर रही है कि राज्य पुलिस उसे पूछताछ के लिए कैसे पंजाब ला सकती है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि एक पुराने मामले में हाईकोर्ट ने बिश्नोई के प्रोडक्शन वारंट के आदेश पर रोक लगा दी थी। अधिकारियों का मानना है कि आज तक यह आदेश बरकरार है। यही कारण है कि पंजाब पुलिस कानून विशेषज्ञों से राय ले रही है। पंजाब पुलिस आने वाले दिनों में बिश्नोई को हिरासत में लेने की मांग कर सकती है। यद्यपि इसका बिश्नोई द्वारा विरोध किया जाएगा परंतु पंजाब पुलिस अपनी योजना पर कायम दिखाई दे रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा राज्य के डी.जी.पी. वी.के. भावरा ने कहा है कि नई एस.आई.टी. जल्द से जल्द सिद्धू मूसेवाला की हत्या की कडिय़ों को खोलेगी। मुख्यमंत्री मान इस मामले को जल्द निपटाने के पक्ष में हैं। अब देखना यह है कि पंजाब पुलिस कब बिश्नोई को हिरासत में लेने के लिए आगे कदम बढ़ाती है।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Content Writer

Vatika