भारत-पाक बीच सीजफायर के बाद पंजाब पुलिस ने जारी किया Alert
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 01:49 PM (IST)

चंडीगढ़: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के माहौल के बाद हालांकि संघर्ष विराम हो चुका है और दोनों देशों ने गोलीबारी पूरी तरह बंद कर दी है, लेकिन अब पंजाब पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट साइबर हमले को लेकर जारी किया गया है। दरअसल, पंजाब पुलिस ने ट्विटर पर कहा है कि 'साइबर अलर्ट: पाकिस्तान-आधारित मालवेयर खतरा'। "डांस ऑफ द हिलेरी" नामक एक खतरनाक मालवेयर पाकिस्तान स्थित हैकर्स द्वारा भारतीय उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सएप, फेसबुक और ईमेल के माध्यम से भेजा जा रहा है।
पंजाब पुलिस ने चेतावनी दी है कि यह मालवेयर आपकी बैंकिंग जानकारी, पासवर्ड और व्यक्तिगत डेटा चुरा सकता है और आपके डिवाइस को रिमोटली नियंत्रित भी कर सकता है। इसलिए कभी भी किसी अनजान लिंक या अनजान नंबर से आने वाले मैसेज पर क्लिक न करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here