अजनाला कांड से पंजाब पुलिस ने लिया सबक, हिंसा से निपटने के लिए शुरु की ये तैयारी

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 01:31 PM (IST)

पंजाब डेस्क : अजनाला पुलिस स्टेशन और चंड़ीगढ़ में सिख जत्थेबंदियों के साथ हुई झड़प के बाद पंजाब पुलिस ने सबक लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस अब गतका सीख रही है। श्री मुक्तसर साहिब पंजाब का पहला जिला है जहां पुलिस द्वारा गतका सीखा जा रहा है। इसमें पुलिस को सिखाया जा रहा है कि वह कैसे खुद पर हो रहे हमले को रोक सकते हैं और भीड़ को खदेड़ सकते हैं। 

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में अजनाला पुलिस स्टेशन पर हुए हमले व चंडीगढ़ में भी निहंग जत्थेबंदियों का सामना करते हुए पुलिस को पीछे हटना पड़ा था। इसके बाद पंजाब के डी.जी.पी. के कहा था कि पुलिस ऐसे हमलों के लिए खुद को तैयार करेगी। यह ट्रेनिंग पंजाब के अन्य जिलों की पुलिस को भी जल्द ही  डी जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं को पुलिस रोक सके। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash