Punjab: इलाके में पुलिस की Raid, घर के बगीचे में मिला कुछ ऐसा देख उड़े होश
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 12:43 PM (IST)

तरनतारन : पुलिस द्वारा एक घर में छापेमारी की, जिस दौरान सभी हक्के बक्के रह गए जानकारी के मुताबिक, अफीम की खेती करने वाले एक घर पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान 67 अफीम के पौधे बरामद किए गए, वहीं पुलिस ने 80 लीटर लाहन और 10 किलो गुड़ बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की। इस संबंध में पुलिस ने झबाल थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
झबाल थाने के एएसआई सतपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी अभिमन्यु राणा ने नशे पर युद्ध अभियान के तहत सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं, जिसके बाद पुलिस रोजाना संदिग्ध इलाकों व घरों में छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी के साथ गांव गंडीविंड निवासी जरनैल सिंह उर्फ जैली पुत्र अमर सिंह के घर पहुंचे तो घर के सब्जी के बगीचे में अफीम की खेती की जा रही थी, जिसके चलते पुलिस पार्टी ने 67 पौधे कब्जे में लिए, जिनका वजन 10 किलो 400 ग्राम था।
एएसआई सतपाल ने बताया कि घर की गहन तलाशी के दौरान पुलिस पार्टी ने 80 लीटर लाहन और एक लाहन तैयार करने में इस्तेमाल होने वाला 10 किलो गुड़ भी बरामद किया। उन्होंने कहा कि अफीम की खेती अवैध है। एएसआई सतपाल ने बताया कि इस संबंध में 67 पौधे, पोस्त व गुड़ के साथ लाहन जब्त कर जरनैल सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here