Punjab : स्कैनिंग सैंटर पर पुलिस की दबिश, दो गिरफ्तार, सैंटर संचालक हुआ फरार

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 04:13 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा) : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव आलेवाला में अल्ट्रासाऊंड सैंटर में छापा मार कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में लिंग निर्धारण टैस्ट करने वाला आरोपी फरार हो गया, जबकि पुलिस ने मौके से उसके दो एजैंटों को पकड़ा हैं, जो लोगों को अपने जाल में फांस कर यहां लेकर आते थे।

विभाग की पीएनडीटी कोआर्डीनेटर सीमा रानी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव आलेवाला में स्थित कृष्णा कॉलोनी में एक घर में अल्ट्रासाऊंड मशीन लगा लिंग निर्धारण टैस्ट किए जा रहे हैं जोकि गैर-कानूनी है। उन्होंने इसकी जानकारी सिविल सर्जन फिरोजपुर डा. रजिन्द्रपाल को दी और पुलिस को सूचित किया। सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने एक महिला को इनकी ग्राहक बनाकर भेजा जिससे सैंटर के एजैंटों ने 30 हजार रूपए की मांग की। टीम ने उक्त महिला ग्राहक के माध्यम से 30 हजार रूपए भेज कर मौके पर छापा मार कर सुखदेव और मनजीत कौर को हिरासत में ले लिया है जबकि सैंटर चलाने वाला आरोपी फरार हो गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत पर्चा दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। यह भी पता लगाया जाएगा कि इन लोगों का सिर्फ इसी सैंटर के साथ तालमेल है या राज्य के अन्य शहरों में भी यह ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

Content Writer

Subhash Kapoor