पंजाब पुलिस का ड्रग्स रिक्वरी को लेकर बड़ा दावा, कही यह बात

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 03:40 PM (IST)

चंडीगढ़: आज चंड़ीगढ़ में पंजाब पुलिस ने ड्रग्स रिक्वरी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रैंस की है। इस दौरान पंजाब पुलिस आई.जी. सुखचैन सिंह गिल ने संबोधित करते हुए कहा इस सप्ताह नशे को लेकर काफी सफलता हासिल की है। सबसे ज्यादा फिरोजपुर के मामले दर्ज हुए हैं। ड्रोन के जरिए कई हथियारं व व ड्रग्स की तस्करी पंजाब में हो रही है जिन पर पुलिस नजर रखे हुई है। 

उन्होंने कहा कि इस साल में करीब 14 मड्यूल पकड़े गए हैं। अगर कोई ड्रोन के जरिए पंजाब में नशा भेजने की कोशिश करता है तो पुलिस भी सतर्क हैं। उन्होंने कहा कि  ड्रग्स मामले अगर कोई भी पकड़ा गया तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा चाहे वह किसी भी एरिया से या किसी भी कम्यूनिटी से हो। उन्होंने कहा नशा केंद्रों पर स्पैशल ध्यान दिया जा रहा, महिलाओं के अलग से नशा केंद्र है। सिद्धू मूसेवाला को लेकर उन्होंने कहा कि इस केस में इंसाफ जरूर मिलेगा। 

मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर शुरू की गई नशों के खिलाफ जंग के दौरान पंजाब पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एन.डी.पी.एस.) एक्ट के तहत 33 व्यावसायिक मामलों सहित 271 एफ.आई.आर. दर्ज कर 353 ड्रग तस्करों/सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस  (आई.जी.पी.) हैडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि राज्य भर में संवेदनशील सड़कों पर नाकेबंदी करने के अलावा नशा प्रभावित क्षेत्रों में नाके लगाने के साथ-साथ नशा प्रभावी इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने 11.56 किलो हेरोइन, 13.51 किलो अफीम, 900 ग्राम गांजा, 8 क्विंटल भुक्की, फार्मा ओपीडीज की  88014 लाख टैबलेट/कैप्सूल/इंजेक्शन/ की शीशियां और 20 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की हैं।

उन्होंने कहा कि भगोड़ों की गिरफ्तारी के लिए 5 जुलाई 2022 को शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत इस सप्ताह एन.डी.पी.एस. मामलों में 11 और भगोड़ों की गिरफ्तारी के साथ गिरफ्तारियों की कुल संख्या 376 हो गई है। उल्लेखनीय है कि पंजाब के  डीजीपी  गौरव यादव ने सभी सी.पी./एस.एस.पी. को सख्त निर्देश दिए थे कि वे विशेष रूप से नशीली दवाओं की वसूली से संबंधित मामलों की जांच करने के लिए प्रत्येक मामले का पालन करें, भले ही यह ड्रग की मामूली बरामदगी ही क्यों न हो। 
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini