पंजाब पुलिस का ''बुलडोजर Action'' जारी! महलों जैसा घर ढहाया

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 02:21 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब को नशा मुक्त बनाने तथा इसे रंगला पंजाब बनाने के प्रयास जारी हैं। इसके तहत सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत अब लुधियाना के दुगरी इलाके में एक तस्कर के महल जैसे मकान को ध्वस्त कर दिया गया है।

इस अभियान का नेतृत्व लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने किया। पुलिस ने ड्रग तस्कर राहुल हंस के घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस मकान की कीमत करीब 47 लाख रुपये बताई जा रही है, जिसे पुलिस ने मिट्टी में मिला दिया है। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने कहा कि नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस धन से अवैध सम्पत्तियां बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बुलडोजर कार्रवाई जारी रहेगी: पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि लुधियाना कमिश्नरेट की सीमा में आने वाली 78 और ऐसी संपत्तियों की पहचान की गई है। इस मामले में निगम कमिश्नर को पत्र लिखा गया है। उनका जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से कानूनी और नियमों के अनुसार की जा रही है। पंजाब सरकार ने नशा तस्करों को भी सीधी चेतावनी दी है कि इस कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन तस्करों द्वारा ड्रग मनी से बनाई गई संपत्तियां तथा लूटे गए वाहनों को भी जब्त कर ध्वस्त कर दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News