आतंकियों की तलाश में पंजाब पुलिस का सर्च Operation जारी, इलाके में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 04:36 PM (IST)

बामियाल (हरजिंदर सिंह गोराया) : बॉर्डर एरिया बामियाल से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जम्मू कश्मीर के हीरानगर में पिछले 2-3 दिनों से पाकिस्तान द्वारा आए चार से पांच आतंकवादियों के साथ पुलिस द्वारा एन्काउंटर चल रहा है। लेकिन अब तक आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि तीन दिन से चल रहे एन्काउंटर के दौरान पुलिस द्वारा उस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और भारतीय सेना द्वारा ड्रोन का उपयोग कर लगातार उनकी तलाश की जा रही है।
जिसके चलते आज मंगलवार सुबह तड़के ही पंजाब के नजदीकी रवि दरिया के किनारे जम्मू कश्मीर के पुलिस स्टेशन लाखनपुर के अंतर्गत आने वाले गांव कीड़ी गंडियाल, जिसकी सीमा पठानकोट के थाना सुजानपुर से भी लगती है, में एक मामला सामने आया है। इस पुल के नजदीक गांव कीड़ी के रहने वाले कुछ 5 से 6 संदिग्ध व्यक्तियों को देखने की जानकारी दी गई है। इस संबंध में डीसी सदस्य सुरजीत कुमार, राकेश कुमार और ब्रिज मोहन ने कहा कि वे जम्मू कश्मीर और पंजाब की सीमा पर स्थित गांव कीड़ी के निवासी हैं और उन्होंने सुबह तड़के ही रवि दरिया पर बने पुल के नजदीक पांच से छह संदिग्ध व्यक्तियों को देखा है। चश्मदीदों के अनुसार वे पीठू बैग पहने हुए थे। इसके चलते उन्होंने तुरंत जम्मू कश्मीर के लाखनपुर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने उस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने भी रवि दरिया के किनारे पहुंचकर इस मामले की बड़ी छानबीन की और रवि दरिया के किनारे जितने भी गुजरिया के डेरे हैं, उनकी तलाशी ली गई।
इस मामले में एसएसपी पठानकोट डीएस ढिल्लो सिंह का कहना है कि सूचना मिली थी कि इस गांव में पांच से छह संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया है। इसके चलते तुरंत जिला पुलिस द्वारा एक्शन लिया गया और इस क्षेत्र में सुबह से ही बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी घटना न घट सके। उन्होंने इलाके के लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है, तो उसकी सूचना तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी जाए।