पंजाब पुलिस का स्टिकर लगी कार ने ड्राइविंग ट्रैक पर किया कब्जा

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 09:26 AM (IST)

लुधियाना(राम): चंडीगढ़ रोड पर सैक्टर-32 ऑटोमेटिड ड्राइविंग टैस्ट व लाईसैंस सैंटर में पंजाब पुलिस का स्टिकर लगी सफेद कार के चालक ने टैस्ट देने के लिए आए आवेदकों से कथित तौर पर 5-5 सौ रुपए लेकर अपनी ही कार में उनको ट्रायल दिलवाना शुरू कर दिया। जिस कारन ट्रैक पर ट्रायल देने के लिए अपनी गाडिय़ां लेकर खड़े हुए अन्य आवेदकों ने रोष जताना शुरू कर दिया। सैंटर के सिक्योरिटी गार्ड ने गाड़ी चालक को आल्टो कार वहां से हटाने के लिए कहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस का स्टिकर लगी कार दो से अढ़ाई घंटे तक ट्रैक के अंदर ही रही। कार चालक एक आवेदक का ट्रायल लेने के बाद, जब तक उसके आगे की दो तीन गाडिय़ों के चालक ट्रायल देकर बाहर निकलते तब तक आल्टो कार चालक एक नए आवेदक के  फार्म अंदर जमा करवाने के बाद उसका ट्रायल दिलवाने के लिए तैयार खड़ा होता था। मगर आधा दर्जन के करीब आवेदकों का ट्रायल दिलाने के बाद वहां पर मौजूद अन्य आवेदकों व सिक्योरिटी गार्ड के ध्यान में पुलिस का स्टिकर लगी उक्त कार बार-बार ट्रैक पर ही घूमती नजर आई। इसके बाद आवेदकों द्वारा उसका विरोध करने के बाद उसे ट्रैक से बाहर निकाल दिया गया। 

Vatika