पंजाब पुलिस की कई टीमों ने घेर लिया पूरा शहर, सील कर दिए बॉर्डर
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 05:58 PM (IST)
जैतो (रघुनंदन पराशर): डॉ. प्रज्ञा जैन एस.एस.पी. फरीदकोट के नेतृत्व में फरीदकोट पुलिस द्वारा पूरे जिले में बड़े पैमाने पर 'कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन' चलाया गया। यह सर्च ड्रग हॉटस्पॉट और सेंसिटिव इलाकों में की गई, जिसका मुख्य मकसद 'पॉइंट ऑफ सेल' लेवल पर ड्रग्स की सप्लाई को रोकना था। यह ऑपरेशन डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIG) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर जिले के सभी 3 सब-डिवीजन में एक समय पर चलाया गया। यह सर्च ऑपरेशन मनविंदरबीर सिंह एस.पी. (लोकल) फरीदकोट की सुपरविजन में चलाया गया। इस दौरान DSP रैंक के अधिकारियों को अपने-अपने सब-डिवीजन में इस ऑपरेशन को पर्सनली सुपरवाइज करने के लिए कहा गया था।
इस सर्च ऑपरेशन के दौरान मुख्य अफसर थाना की स्पेशल टीमें गठित करते अलग-अलग नशा तस्करों के संदिग्ध ठिकानों पर अचनचेत चैकिंग की गई। डॉ. प्रज्ञा जैन एस.एस.पी. फरीदकोट ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि DGP गौरव यादव के निर्देश के अनुसार नशे को खत्म करने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रहा है, फरीदकोट पुलिस का चलाया गया यह सर्च ऑपरेशन भी इसी एक्शन का हिस्सा है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान जिन लोगों पर पहले NDPS के तहत केस दर्ज हैं और जिनका क्रिमिनल रिकॉर्ड है, उनके यहां पुलिस पार्टियों ने रेड करके तलाशी ली है। इस दौरान शक के आधार पर संदिग्ध लोगों की चेकिंग की गई और गाड़ियों की चेकिंग की गई। इसके साथ ही इलाके की घेराबंदी करके आने-जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया और संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया। SSP डॉ. प्रज्ञा जैन ने यह भी साफ किया कि पुलिस अधिकारियों को NDPS एक्ट के तहत दर्ज सभी केसों की आगे-पीछे की कड़ियों की अच्छी तरह से जांच करने और ड्रग ट्रैफिकिंग में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, ड्रग्स के शिकार लोगों को भी ड्रग्स छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उन्हें नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती कराया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

