Punjab : अवैध Mining पर पुलिस का बड़ा Action, ट्रक व पोकलेन मशीनों सहित 4 काबू
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 06:20 PM (IST)
बमियाल/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : रावी नदी में लगातार हो रहे अवैध खनन को लेकर पुलिस ने सख्ती बढ़ाते हुए बीती रात छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान 6 डंपर, 2 पोकलेन मशीनें और 4 व्यक्तियों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू की गई है।
पंजाब सरकार द्वारा अवैध खनन को रोकने के लाख दावे करने के बावजूद खनन माफिया रात के अंधेरे में अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहा है। इसी को लेकर थाना नरोत जैमल सिंह की पुलिस ने एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में छापेमारी की। खनन माफिया द्वारा रात के अंधेरे में अवैध खनन की जा रही थी, जिस पर पुलिस ने मौके से 2 पोकलेन मशीनें, 6 डंपर और 4 व्यक्तियों को काबू किया। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। थाना पठानकोट के एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि नरोत जैमल सिंह इलाके में बहती रावी नदी के किनारे अवैध खनन किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।