पंजाब पुलिस का सख्त Action, नशा तस्कर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 07:47 PM (IST)

पायल (विनायक): पंजाब सरकार द्वारा "ड्रग्स के खिलाफ़ जंग" चलाए जा रहे अभियान के तहत खन्ना के एसएसपी डॉ. ज्योति यादव बैंस आईपीएस के निर्देशों पर पायल पुलिस ने नशा तस्करों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को 10 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पायल के डीएसपी हेमंत मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएचओ इंस्पेक्टर संदीप कुमार के दिशा-निर्देशों पर पुलिस पार्टी गांव दाऊ माजरा की तरफ गश्त कर रही थी। शाम करीब छह बजे जब पुलिस पायल के बिजली ग्रिड के पास पहुंची तो दो युवक मोटरसाइकिल नंबर पीबी-55-बी-6334 पर आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर दोनों युवकों ने पीछे मुड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सतर्कतापूर्वक उन्हें संदेह के आधार पर पकड़ लिया।
मोटरसाइकिल की तलाशी के दौरान 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वतनप्रीत सिंह उर्फ सन्नी पुत्र गुरजंट सिंह निवासी वार्ड नंबर 9 और आसुदीप उर्फ आसु पुत्र गुरबचन सिंह निवासी वार्ड नंबर 7, पायल, जिला लुधियाना के रूप में हुई है। पायल पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पायल एसएचओ इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उनसे आगे की गंभीरता से पूछताछ की जा सके। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान मादक पदार्थ तस्करी के और भी गंभीर मामले उजागर होने की प्रबल संभावना है।