Punjab : पुलिसकर्मी पर चली गोली, जख्मी हालत में अस्पताल दाखिल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 09:41 PM (IST)

दसूहा (झावर/नागला): आज शाम थाना दसूहा के गांव कल्लोवाल में एक पुलिसकर्मी मेजर सिंह, पुत्र मंजीत सिंह, की दाहिनी टांग पर गोली लगने की सूचना है। इस संबंध में जब थाना दसूहा के ड्यूटी अफसर ए.एस.आई. जग्गा राम से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल दसूहा से जो सूचना मिली, उसके आधार पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सिमरप्रीत सिंह से बात की गई। उन्होंने बताया कि कर्मचारी की दाहिनी टांग पर गोली लगी है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह घटना तब हुई जब पुलिसकर्मी अपनी सर्विस रिवॉल्वर की सफाई कर रहा था। हालांकि, मामले की गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी मेजर सिंह के बयान लेने के बाद ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News