सिद्धू की राहत का फैसला बादल-मजीठिया के लिए बन सकता है आफत

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 12:32 PM (IST)

चंडीगढ़ः सुप्रीम कोर्ट से स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को मिली बड़ी राहत कैप्टन सरकार में उनके कद को और बढ़ा सकती है। सिद्धू अब एक बार फिर से पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल और पूर्व राजस्व मंत्री बिक्रम मजीठिया के खिलाफ मोर्चा खोलने को तैयार दिखाई दे रहे हैं। 

मंगलवार को जब लोग उन्हें बधाइयां दे रहे थे, तो अपने आपको विनम्र दिखाते हुए सिद्धू बीच-बीच में तेवर भी दिखा रहे थे। इसे देखकर लगता है कि सिद्धू कांग्रेस में अपना प्लेटफॉर्म बनाएंगे, जिस पर संभव है कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह से निराश ऐसे नेताओं को जगह मिल सके, जो अकाली दल व खासकर सुखबीर व बिक्रम के खिलाफ मोर्चा खोलना चाहते हैं।  ड्रग्स को लेकर मजीठिया को सिद्धू शुरू से ही टारगेट पर रखते आ रहे हैं। यहां तक कि सीएम  की ओर से बनाई गई एसटीएफ की रिपोर्ट भी उन्होंने सार्वजनिक की, लेकिन इससे पहले कि वह खुलकर लड़ाई लड़ते, उनका अपना केस फैसले पर आ गया, जिसके चलते उन्होंने खामोशी साध ली। अब जबकि फैसला उनके पक्ष में आ गया है, तो उनके लिए बोलना आसान होगा।  

Punjab Kesari