कर लो तैयारी! पंजाब के इन जिलों में लगने जा रहा लंबा Power Cut

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 05:17 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के कई इलाकों में कल यानी शनिवार को लंबी बिजली कटौती रहने वाली है। पंजाब बिजली विभाग जरूरी मरम्मत और रखरखाव के चलते कई जगहों पर बिजली बंद रखेगा, जिसकी सूचना शहरों में पहले से दे दी गई है और समय भी तय कर दिया गया है।

मोगा में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद :

मोगा (बिंदा): शनिवार 8 नवंबर को 132 केवी मोगा-1 पावर हाउस में 11 केवी इंडोर बस बार नंबर 2 की जरूरी मरम्मत के चलते बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस वजह से 11 केवी अमृतसर रोड फीडर, 11 केवी एसएएस नगर फीडर, 11 केवी एफसीआई फीडर और 11 केवी अकालसर रोड फीडर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। यह जानकारी ए.ई. सुखदेव सिंह नॉर्थ मोगा और जेई राजिंदर सिंह विरदी नॉर्थ मोगा ने दी, उन्होंने बताया कि इसके चलते कैंप क्लॉथ मार्केट, जीरा रोड, सोढ़ी नगर, जीटी रोड वी मार्ट साइड, चक्की वाली गली, अजीत नगर, मनचंदा चोलोने, भगत सिंह चोलोने, पक्का दोसांझ रोड, धीर कॉलोनी, नानकपुरा मोहल्ला, बस्ती गोबिंदगढ़, अकालसर रोड, नानक नगरी, बाबा सूरत सिंह नगर, जुझार नगर, बाबा दीप सिंह को बिजली सप्लाई बंद हो गई है। रोड, लाल सिंह वाली गली, तांगे वाली गली आदि बंद रहेंगे।

रूपनगर में बिजली आपूर्ति रहेगी बंद 

रूपनगर (विजय शर्मा): सहायक कार्यकारी अभियंता (एस) उप-मंडल सुखरामपुर प्रभात शर्मा ने बताया कि 132 केवी ग्रिड एस/एस रूपनगर से चलने वाले 11 केवी यूपीएस-2, यूपीएस-1, सुरतापुर (घनोली), बेहरामपुर, संगतपुरा और पीएसटीसी फीडरों की बिजली आपूर्ति 8 नवंबर को ग्रिड की तत्काल मरम्मत के कारण बंद रहेगी, जिसमें गांव खैराबाद, हवेली, सन सिटी-2, सन एन्क्लेव, टॉप एन्क्लेव, रेलवे रोड, कृष्णा एन्क्लेव, हेमकुंट एन्क्लेव, शामपुरा, बेला रोड, बुड्ढा भियोड़ा, मनसूहा, भैणी, छोटा, कमालपुर, पावर कॉलोनी, सुरतापुर, पपराला, पुलिस लाइन, बड़ा-स्लोरा, बंदे महल, झलिया, बलसंडा, पथरेटी जट्टां, पथरेडी राजपूता, गोबिंदपुर, सलापुर और पथरामाजरा गांवों की घरेलू और कृषि बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। 

दसूहा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद

दसूहा (झावर): शहरी उप-मंडल अधिकारी दसूहा ने प्रेस को बताया कि 66 केवी सब-स्टेशन दसूहा और पावर ट्रांसफार्मर टी-1 की आवश्यक मरम्मत के लिए 8 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसके साथ ही, दसूहा शहर और आसपास के गांवों में 11 केवी फीडर आर्मी ग्राउंड, 11 केवी फीडर दसूहा नंबर 1, 11 केवी फीडर मिल्क प्लांट, 11 केवी फीडर केर्ट कॉम्प्लेक्स (आजाद), 11 केवी फीडर अस्पताल (आजाद), 11 केवी फीडर कैथा, 11 केवी फीडर ऊंची बस्सी (आंध्र प्रदेश), 11 केवी फीडर बेट (आंध्र प्रदेश), 11 केवी फीडर स्विचिंग स्टेशन और 11 केवी फीडर एमईएस (आजाद) के अंतर्गत आने वाले गांवों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस बीच, उप-मंडल अधिकारी ने उपरोक्त फीडरों के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।

नवांशहर में बिजली आपूर्ति बंद 

नवांशहर (त्रिपाठी): सहायक अभियांत्रिकी उप-मंडल नवांशहर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 66 केवी उप-केंद्र नवांशहर से संचालित 11 केवी बरनाला गेट फीडर, 11 केवी सिविल अस्पताल फीडर और 132 केवी उप-केंद्र नवांशहर से संचालित 11 केवी चंडीगढ़ रोड फीडर की बिजली आपूर्ति 9 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। जिससे सिविल अस्पताल, आईवीवाई अस्पताल, नवी कोर्ट कॉम्प्लेक्स, डीसी कॉम्प्लेक्स, तहसील कॉम्प्लेक्स, सिविल सर्जन कॉम्प्लेक्स, गुरु अंगद नगर, सिवालिक एन्क्लेव, प्रिंस एन्क्लेव, रणजीत नगर, छोकरा मोहल्ला, महिला कॉलोनी, गुरु नानक नगर, जालंधर कॉलोनी, बरनाला गेट, सब्जी मंडी, रणजीत नगर, लाजपत नगर, लाख दाता पीर वाली गली, बस स्टैंड, चंडीगढ़ चौक, बाग कॉलोनी, गढ़शंकर रोड, चंडीगढ़ रोड, कुलम रोड आदि प्रभावित रहेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News