पंजाब के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली, लगेगा लंबा Power cut

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 08:24 AM (IST)

जैतों (जिंदल): पंजाब में आज गुरुवार को कई जिलों में बिजली बंद रहेगी। इसी के तहत   सहायक कार्यकारी इंजीनियर, वंड सब-डिवीजन जैतो ने जानकारी दी कि रोमाणा अलबेल सिंह में रेलवे ग्रिड की लाइन का काम करने के लिए 4 दिसंबर 2025 (वीरवार) को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 66 केवी सब-स्टेशन जैतो से चलने वाले फीडरों की सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान पिंड चंदभान, गुमटी खुर्द, कोटकपूरा रोड, मुक्तसर रोड, जैतो शहरी, बठिंडा रोड, बाजाख़ाना रोड, चंदभान, कोठे संपूर्ण सिंह सहित कई गांवों की शहरी सप्लाई और मोटरों की सप्लाई बंद रहेगी। इसी तरह 66 केवी सब-स्टेशन चैना से चलने वाले चैना, रामेआणा, भगतुआणा, करीरवाली, बिशनंदी, बरकंदी आदि गांवों की शहरी और मोटरों की सप्लाई भी बंद रहेगी।

मोगा (संदीप शर्मा): 132 केवी सब-स्टेशन से चलने वाले 11 केवी फीडर—इंडस्ट्री शहरी, सूरज नगर, लंडेके शहरी, लंडेके देहाती, धल्लेके देहाती—जरूरी मेंटेनेंस के लिए सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इससे धल्लेके, सूरज नगर, दुन्नेके, लंडेके इलाके की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। यह जानकारी एस.डी.ओ. इंजीनियर जसवीर सिंह और जे.ई. रविंदर कुमार, नॉर्थ सब-डिवीजन मोगा ने दी।

गोराया (हेमंत): 220 केवी सब-स्टेशन में जरूरी मरम्मत कार्य के चलते 4 दिसंबर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक गुराया और आसपास के क्षेत्रों की बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी। सब-स्टेशन से निकलने वाले सभी फीडर बंद रहेंगे।

फगवाड़ा (मुकेश): पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहायक इंजीनियर, सब-डिवीजन पांशट ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 220 केवी सब-स्टेशन रेहाणा जट्टां से चलने वाले 11 केवी नसीराबाद फीडर पर जरूरी मरम्मत के कारण 4 दिसंबर (गुरुवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नरूड़, नसीराबाद, ताडा बघाणा, रणधीरगढ़, खलियाण, साहनी, मलकपुर गांवों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News