पंजाब के लोगों के लिए खतरे की घंटी! होश उड़ा देगी यह घटना
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 04:34 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मोगा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां आर्या स्कूल के पास दुकान पर बैठी महिला को 3 लोगों द्वारा हिप्नोटाइज कर लूटा गया। इस पूरे मामले की CCTV फुटेज भी सामने आई है।
जानकारी देते हुए दुकान मालिक ने बताया कि वह कल शाम को खाना खाने के लिए घर गया था और दुकान पर उसकी माता बैठी थी। दुकान पर एक बाबा की तरह दिखने वाला युवक आया, जिसने आते ही डेरा राधा स्वामी का पता पूछा और चला गया। वहीं कुछ देर बाद ही एक युवक और एक महिला दुकान पर आए और रुमाल लेने की बात की।
उसने बताया कि अभी मेरी माता रुमाल दिखा रही थी कि वह बाबा दोबारा आ गया ओर जो दो लोग रुमाल लेने आए थे, उन्होंने कहा कि बाबा जी बहुत ही तपस्वी और करनी वाले है। इसी बीच मेरी माता को हिप्नोटाईज कर दिया और माता की उंगलियों में डाली हुई अंगूठियां निकाल ली। जाते-जाते वे माता को रुमाल में कुछ हरे रंग की चीज दे गए। आरोपियों के चेहरे साफ सी.सी.टी .वी में दिखाई दे रहे है, जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है।