Punjab: RTA कार्यालय में Raid से खलबली, दुकानें बंद कर भागे दुकानदार..

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 03:06 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): गुरदासपुर में आरटीए कार्यालय पर विजिलैंस विभाग के छापेमारी की खबर सामने आ रही है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उच्चस्तरीय विजिलेंस टीम ने दोपहर करीब 12-15 बजे आरटीए कार्यालय पर छापा मारा। इस बीच, कार्यालय का गेट बंद कर दिया गया है और टीम के सदस्य कार्यालय के रिकॉर्ड की जांच करने और कर्मचारियों से पूछताछ करने में व्यस्त हैं।

वणर्नीय है कि आरटीए कार्यालय में कुछ कर्मचारी ऐसे तैनात हैं जो लंबे समय से यहां काम कर रहे हैं। उनमें से कई को तो कई बार यहां से स्थानांतरित भी किया जा चुका है, लेकिन वे अपने सम्पर्क सूत्रों की बदौलत वापस गुरदासपुर आ जाते हैं। इन कर्मचारियों द्वारा बड़ी संपत्तियां खड़ी करने की भी चर्चा है।

अब ताजा छापेमारी में क्या निकलकर आता है यह तो कुछ समय बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस छापेमारी की चर्चा पूरे शहर में हो रही है। वही दूसरी और आर.टी.ए.कार्यालय के आसपास जितनी भी ड्राईविंग लाईसेंस,रजिस्ट्रेशन वाहन आदि बनाने का काम करने वाली सभी दुकाने भी दुकान मालिक विजिलैंस की छापेमारी की बात सुन बंद कर गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News